देश के पांच आइकॉनिक म्यूजियम को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाएंगे : प्रधानमंत्री मोदी

राष्ट्रीय जनमोर्चा ब्यरो

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोलकाता में शनिवार शाम को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। मोदी कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट की 150वीं वर्षगांठ समारोह में हिस्सा लेने के लिए यहां पहुंचे हैं। राजभवन में मोदी से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री से कहा कि हम सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ हैं। हमने उनसे इन तीनों को वापस लेने के लिए कहा है। पश्चिम बंगाल इसके खिलाफ है।

ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जवाब देते हुए कहा कि वो यहां किसी अन्य कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं। इस मुद्दे पर दिल्ली में बात होगी। साथ ही उन्होंने ममता बनर्जी को दिल्ली आने के लिए भी कहा। प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने सीएए के खिलाफ कोलकाता में आयोजित टीएमसी छात्रों के धरना-प्रदर्शन में हिस्‍सा लिया।

नरेंद्र मोदी ने मिलेनियम पार्क में हावड़ा ब्रिज के नाम से मशहूर रबीन्द्र सेतु के इंटरैक्टिव लाइट एंड साउंड शो का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि हम सभी को स्वामी विवेकानंदजी की वो बात हमेशा याद रखनी है, जो उन्होंने मिशिगन यूनिवर्सिटी में कुछ लोगों से संवाद के दौरान कही थी। स्वामी विवेकानंद ने उन्हें कहा था- ‘अभी वर्तमान सदी भले ही आपकी है, लेकिन 21वीं सदी भारत की होगी।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत को आदि शंकराचार्य, थिरुनावुक्कारासार जैसे कवि संतों का आशीर्वाद मिला। अंदाल, अक्का महादेवी, भगवान बशवेश्वर, गुरु नानक देव जी द्वारा दिखाया गया मार्ग, आज भी हमें प्रेरणा देता है। 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*