पत्रकार एवं पूर्व सांसद अश्वनी चोपड़ा के निधन पर पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष बच्चन ने जताया शोक

राष्ट्रीय जनमोर्चा संवाददाता

नई दिल्ली। हिन्दी दैनिक पंजाब केसरी (दिल्ली संस्करण) के संपादक एवं भाजपा के पूर्व सांसद अश्वनी चोपड़ा का शनिवार की सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर गुरुग्राम में देहांत हो गया। वे फेफड़े के कैंसर से पीड़ित थे और 6 जनवरी से गुरुग्राम के मेदांता मेडिसिटी में उनका उपचार चल रहा था। उनके निधन पर पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेन्द्र बच्चन ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकार जगत के लिए यह अपूर्णिय क्षति है।

शनिवार को बच्चन ने कहा कि 63 वर्षीय अश्वनी चोपड़ा मिन्ना जी के नाम से भी मशहूर रहे। 2014 के लोकसभा चुनाव में वह करनाल से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़कर जीते और सांसद बने। छह जनवरी को मिन्ना जी को मेदांता मेडिसिटी में भर्ती करया गया था, लेकिन शनिवार 18 जनवरी को उन्होंने आखिरी सांस ली।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*