इराक की राजधानी बगदाद में फिर हमला, अमेरिकी दूतावास के पास दागी गई तीन रॉकेट

एसके शिवकुमार

नई दिल्ली।  ईरान के शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत के कारण अमेरिका से बढ़ा तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा। अब बगदाद से मिल रही खबरों के अनुसार इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी दूतावास के नजदीक दो रॉकेट दागे गए हैं। यह हमला भारतीय समयानुसार मंगलवार तड़के तीन बजे के आसपास होना बताया गया है। रॉकेट हाई सिक्योरिटी एरिया कहे जाने वाले दूतवास के नजदीक आकर गिरे हैं। दोनों रॉकेट बगदाद के बाहर जफरनियाह जिले से लॉन्च किए गए थे।

उल्लेखनीय है कि हाल में ही अमेरिका ने ईरान के शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी को एयर स्ट्राइक कर मार गिराया था। उसके बाद से ही दोनों देशों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। ईरान कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने की बात कह रहा है। उसका कहना है कि वह युद्ध नहीं चाहता, लेकिन आत्मरक्षा में हर मुमकिन जवाब जरूर देगा। उधर हाल में ही इराक में अमेरिका के एक सैन्य ठिकाने पर चार रॉकेट दागे गए थे। इसके अलावा ईरान ने मिसाइल अटैक में यूक्रेन के एक यात्री प्लेन को भी मार गिराया था और इसमें 176 लोगों की मौत हो गई थी। बाद में ईरान ने अपनी गलती स्वीकारते हुए इसे मानवीय चूक बताया था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*