सिंधिया की सड़क पर उतरने की धमकी, कमलनाथ की दो टूक- ‘तो उतर जाएं’

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की किसानों को कर्जमाफी पर चेतावनी को लेकर जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि अगर सिंधिया सड़कों पर उतरना चाहते हैं, तो वह उतर सकते हैं।

भोपाल
मध्‍य प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के बीच तनातनी जगजाहिर होने लगी है। सरकार के कामकाज को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी नाराजगी जाहिर करते रहते हैं, जबकि पार्टी के सीनियर नेता टकराव दूर करने की कोशिशों में जुटे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सिंधिया के सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरने के बयान पर दो टूक कहा कि वह (सड़क पर) उतर सकते हैं।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस बात पर नाराजगी जताई थी कि सरकार ने राज्य के किसानों से किए गए कर्जमाफी के वादे को निभाया नहीं है। इसे लेकर उन्होंने चेतावनी दी थी कि वह अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे। इस बारे में जब सीएम कमलनाथ से सवाल किया गया तो उन्होंने दो टूक कहा, ‘तो उतर जाएं।’

बता दें कि इससे पहले कमलनाथ और सिंधिया के बीच विवाद तब ज्यादा खुलकर सामने आ गया था, जब शिक्षकों के समर्थन में अपने ही सरकार के खिलाफ सिंधिया ने सड़क पर उतरने की चेतावनी दे दी थी। इसी कड़ी में शनिवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस कोऑर्डिनेशन कमिटी की मीटिंग आयोजित की गई जिसमें सीएम और सिंधिया समेत पार्टी के प्रदेश स्तर के कई बड़े नेता शामिल हुए। नई नहीं है सिंधिया की नाराजगी ज्योतिरादित्य सिंधिया शिक्षकों और किसानों के मुद्दों को लेकर अपनी ही सरकार पर हमलावर हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ के गांव में गेस्ट टीचर्स को संबोधित करते हुए कहा था कि मध्य प्रदेश में सरकार पार्टी के घोषणापत्र को पूरा लागू नहीं करती है तो अपनी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने में नहीं हिचकिचाएंगे। हालांकि, माना जा रहा है कि सिंधिया की नाराजगी सिर्फ घोषणापत्र को लेकर नहीं है। चुनाव जीतने के बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि कांग्रेस की जीत में बड़ी भूमिका निभाने वाले सिंधिया को सीएम पद सौंपा जा सकता है। हालांकि, सीनियर होने के नाते कमलनाथ राज्य के सीएम बने जिसके बाद से सिंधिया और उनके समर्थक रूठे हुए हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*