गाजियाबाद: करंट लगने से 3 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत

मुकुल शर्मा/राष्ट्रीय जनमोर्चा
गाजियाबाद। सिहानी गेट थाना क्षेत्र में आज बुधवार को बारिश की वजह से एक हृदयविदारक हादसा हुआ। यहां राकेश मार्ग पर तेन सिंह पैलेस के पास एक दुकान की टीन सेट में करंट उतर आने से तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे का पता चलते ही हाहाकार मच गया।
उल्लेखनीय है कि पिछले दो दिन से गाजियाबाद में झमाझम बारिश हो रही है। जिससे जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। भारी बारिश की वजह से बुधवार की सुबह तेज सिंह पैलेस के पास एक दुकान की टीन शेड में करंट उतर आया। वहां आसपास खेल रहे बच्चे और एक महिला व पुरुष करंट की चपेट में आ गए। कुल पांच लोगों को करंट लगने की सूचना है, जिनमें तीन लोगों को राकेश मार्ग स्थित सुदर्शन अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया और दो लोगों को दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया। लेकिन वहां पहुंचते ही उन दोनों को भी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतकों में सुरभि (3) पुत्री राजकुमार, जानकी ( 35) पत्नी राजकुमार, सिमरन (11) पुत्री विनोद, लक्ष्मी (30) पत्नी बद्रीनाथ और खुशी (10) शामिल है। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बिजली विभाग से संपर्क किया और बिजली काटी गई। क्षेत्रीय लोगों में इस हादसे को लेकर बिजली विभाग के प्रति रोष व्याप्त है और स्थानीय लोग खबर लिखने तक दुकानदार की लापरवाही पर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक (एसपी) निपुण अग्रवाल ने ‘राष्ट्रीय जनमोर्चा’ को बताया कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई शुरू की जाएगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*