राजगढ़ में 54 लाख के नकली नोट के साथ मास्टर माइंड गिरफ्तार

वीरेन्द्र सिंह चौहान/राष्ट्रीय जनमोर्चा
राजगढ़। मध्य प्रदेश की राजगढ़ पुलिस ने छत्तीसगढ़ के भिलाई में नकली नोट बनाने वाली एक फैक्टरी का भंडाफोड़ करते हुए सनसनीखेज खुलासा किया। नकली नोट छापने वाले मास्टर माइंड को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से 54 लाख रुपये के नकली नोट समेत नोट बनाने की तमाम सामग्री बरामद हुई है। आरोपी इससे पहले 50 लाख के नकली नोट चला चुका है और आगे एक करोड़ के नकली नोट छापना उसका मकसद था।
रविवार, 18 जुलाई को ‘राष्ट्रीय जनमोर्चा’ से बातचीत करते हुए एसपी प्रदीप शर्मा ने खुलासा किया कि 26 जून को जीरापुर के इंदर चौराहे से शंकर और रामचंद्र नामक दो युवक को एक लाख के नकली नोटों के साथ हिरासत में लिया गया था। इन दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई तो एक अन्य आरोपी कमल यादव को आगर से चार दिन पहले पकड़ा गया। उसने बताया कि सारा कारोबार छग से चल रहा है। इसके बाद इस मामले की तह तक पहुंचने के लिए सायबर सेल की मदद से ऑपरेशन सीजी के तहत पुलिस टीम छत्तीसगढ़ के भिलाई में छावनी थाना क्षेत्र में एक स्थान पर दबिश दी गई। वहां से पुलिस ने इस मामले के मास्टर माइंड विजय सिंह (परिवर्ति नाम) को धरदबोचा।
एसपी के अनुसार मुख्य आरोपी विजय सिंह के कमरे की तलाशी में 54 लाख 37 हजार 200 रुपये के नकली नोट के अलावा 5 प्रिंटर, 2 पेपर कटर, एक लेपटॉप, एक एलईडी मॉनिटर, सीपीयू, लेमिनेटर, वाटर मार्क फ्रेम, नकली नोट फ्रेम, स्पेशल इंक आदि बरामद हुआ है। यह भी पता चला है कि आरोपी विजय वर्ष 2003 में भी नकली नोट छापने के मामले में इंदौर में गिरफ्तार हो चुका है। बाद में छत्तीसगढ़ चला गया। वहां किराए का कमरा लेकर नकली नोट छापने लगा। इसका देश के कई प्रदेशों में नेटवर्क है। नकली नोट सप्लाई करने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लेता था। एक लाख के नकली नोट 30 हजार रुपये में देता था। आगे की पूछताछ पुलिस कर रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*