लखनऊ के पार्थ श्रीवास्तव की मौत का मामला: राष्ट्रवादी विकास पार्टी 3 जुलाई को करेगी विरोध मार्च

राष्ट्रीय जनमोर्चा ब्यूरो
नई दिल्ली। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की मीडिया सेल में कार्यरत पार्थ श्रीवास्तव की मौत का मामला अब और तूल पकड़ने लगा है। मामले की अभी तक कोई संतोषजनक जांच न होने से राष्ट्रवादी विकास पार्टी ने पार्थ के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए 3 जुलाई को लखनऊ में विरोध मार्च निकालने का एलान किया है। इसी सिलसिले में पार्टी के तत्वावधान में रविवार को पत्रकारिता दिवस के मौके पर ऑन लाइन एक बैठक आयोजित की गई। गूगल मीट की अध्यक्षता पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष एवं यूपी के राजनीतिक पर्यवेक्षक संजय रघुवर ने की। बैठक को संबोधित करते हुए देश के प्रख्यात साहित्यकार एवं सपा नेता शैलेंद्र अवस्थी ‘शिल्पी’ ने कहा कि प्रदेश में आज भय का वातावरण बना दिया गया है ताकि कोई अन्याय अत्याचार का प्रतिकार न कर सके। उन्होंने पार्थ मामले में न्याय पाने के लिए सभी से सड़क पर संघर्ष करने की अपील की है।
30 मई की बैठक में राष्ट्रवादी विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनूप कुमार श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि हमें प्रांत, जाति और धर्म से ऊपर उठकर राष्ट्र के लिए काम करना है। राजनीति सता के लिए नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए और जनसेवा के लिए होनी चाहिए। डॉ श्रीवास्तव ने कहा कि पार्थ श्रीवास्तव की मौत के मामले ने जहां माननीय उच्च न्यायालय में ले जाया जाएगा, वहीं पार्थ के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर संघर्ष किया जाएगा। उन्होंने घोषणा की है कि इसके लिए आगामी 3 जुलाई को लखनऊ में विरोध मार्च निकाला जाएगा। इस बीच पुलिस की कार्रवाई की पर भी नजर रहेगी कि वह पार्थ की मौत के मामले में क्या कर रही है और पूरे प्रदेश में घूम-घूम कर जन-जागृति अभियान चलाया जाएगा।
विधि समीक्षा कमेटी के गठन का सुझाव:
ऑन लाइन इस बैठक में सीपीआईएमएल के नेता कामरेड नंदकिशोर सिंह ने भी पार्थ मामले को जनता के बीच ले जाकर संघर्ष करने पर जोर दिया है। सब लोग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ अरुण कुमार ने कहा कि इस मामले के लिए एक विधि समीक्षा कमेटी का गठन करना चाहिए, जो कानूनी पहलुओं पर निगरानी रखे और अपना जांच प्रतिवेदन दे। उसे यूपी के मुख्यमंत्री को उसके आधार पर कार्रवाई करने के लिए दिया जाना चाहिए। इसी क्रम में बिहार प्रदेश के महासचिव अजय अरोरा अधिवक्ता, प्रदेश महासचिव प्रियरंजन कुमार, प्रदेश महासचिव इंजीनियर मनोज कुमार, प्रदेश महासचिव अधिवक्ता अशोक वर्मा, राष्ट्रवादी विकास पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद वर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुशील क्रांतिकारी, राष्ट्रवादी विकास पार्टी रांची जिला अध्यक्ष मृत्युंजय त्रिवेदी, राष्ट्रीय सचिव एवं प्रवक्ता राज किशोर श्रीवास्तव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक कुमार श्रीवास्तव ने भी संघर्ष करने पर जोर दिया है।
कई राज्यों से मिला समर्थन:
गूगल मीट में बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली आदि प्रदेशों से बड़ी संख्या में साथियों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई, जिनमें अभय सिन्हा, अंचल सचिव बिहार स्टेट विद्युत इंप्लाइज एसोसिएशन छपरा बिहार अभिजीत कुमार सिन्हा, प्रदेश अध्यक्ष कायस्थ वाहिनी बिहार गोपालगंज अधिवक्ता विकास शर्मा, पटना से अजय कुमार सिंह, अमित कुमार, प्रदेश सचिव अजीत कुमार सिंह, प्रदेश अध्यक्ष बीपीएससी शिक्षक संघ औरंगाबाद, मुंबई कला जगत के अनिल चंचल, पटना से पार्टी नेता भानु शरण, दयाराम बाबा कैमूर, धर्मेंद्र श्रीवास्तव अधिवक्ता इलाहाबाद, झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष हर्ष दुबे, मिथिलेश श्रीवास्तव कैमूर, मनुजी, नरेंद्र सिंह, निशांत सक्सेना, प्रियंका श्रीवास्तव, पूजा श्रीवास्तव, राहुल सिंह, साहिल श्रीवास्तव, राजीव रंजन कर्ण, रजनीश श्रीवास्तव, राकेश कुमार सिंह, रणधीर कुमार सिन्हा, ऋषभ श्रीवास्तव, बिहार महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष शिल्पी सिन्हा, राजनीति चाणक्य के संपादक एवं जेपी आंदोलन के साथी सुनील कुमार सिन्हा, गीता भारती, संजय जयसवाल, मोहित कुमार, विनोद कुमार, झारखंड प्रदेश की उपाध्यक्ष मंजू सिंह एवं देश के प्रसिद्ध समाजवादी विचारक विवेक शक्ति पत्रिका के संपादक कुलदीप सक्सेना, कानपुर भारतीय पुलिस सेवा के अवकाश प्राप्त पुलिस महानिरीक्षक उमेश कुमार सिंह आदि शामिल रहे।
बिहार इकाई राज्यपाल के सामने देगी धरना:
राष्ट्रवादी विकास पार्टी की बिहार इकाई ने पार्थ मामले को लेकर बिहार के राज्यपाल के समक्ष धरना देकर विरोध जताने का निर्णय लिया है। साथ ही उत्तर प्रदेश में चलाए जाने वाले प्रस्तावित संघर्ष में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का फैसला किया है।

1 Comment

  1. केवल राजनीति अथवा राजनीतिक दाव पेंच चल रहे हैं कि कुछ सकारात्मक होगा भी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*