भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने जम्बूप्रसाद जैन

राष्ट्रीय जनमोर्चा संवाददाता
गाजियाबाद। जैन समाज की सर्वोच्च संस्था भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी का चुनाव संपन्न हो गया। गाजियाबाद निवासी जम्बूप्रसाद जैन को निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया। आप कई वर्षों से देव शास्त्र और गुरुओं की सेवा में संलग्न रहते हैं। इसके अलावा सौरभ सागर सेवा संस्थान-जीवन आशा हॉस्पिटल के यशस्वी अध्यक्ष भी हैं।
उल्लेखनीय है कि भारतवर्षीय तीर्थ क्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद हेतु पांच लोगों ने नामांकन किया था। लेकिन 30 दिसम्बर को चार लोगों ने अपने नाम वापस ले लिए। ऐसे में शनिवार, 27 जनवरी 2024 को जम्बूप्रसाद जैन को निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित कर दिया गया। इस अवसर पर आचार्य देवनंदी उपस्थित रहे। देश भर से पधारे श्रेष्ठियों ने जम्बूप्रसाद जैन का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से श्री पुष्पदंत सागर महाराज एवं आचार्य श्री सौरभ सागर गुरुदेव ने आशीर्वाद प्रदान किया।
जम्बूप्रसाद जैन ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि मैं जीवन भर अपने गुरुओं एवं समाज श्रेष्ठियों का सदैव ऋणी रहूंगा। जिन्होंने मुझे इस योग्य समझा। मैं जैन तीर्थ की सुरक्षा, संरक्षण एवं संवर्धन के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। देव शास्त्र और गुरुओं के प्रति समर्पित रहूंगा। कार्यक्रम में जम्मूदीप हस्तिनापुर के पीठाधीश स्वस्ती श्री रविंद्र कीर्ति, ब्रह्मचारी जयकुमार निशांत, डॉ नरेंद्र, पूर्व अध्यक्ष शिखर चंद पहाड़िया, संतोष पिंडारी, नीलम अजमेरा, प्रमोद कासलीवाल, संजय पपड़ीवाला, जवाहरलाल, अशोक दोषी मुंबई, संजय जैन गाजियाबाद, अशोक गोयल, संजीव गोयल, अजय जैन राष्ट्रीय प्रवक्ता गाजियाबाद, डीके जैन इंदौर, मुनीश जैन दिल्ली, हेमचंद जैन दिल्ली, एमएस जैन मेरठ, पुष्पेंद्र जैन काशीपुर, वीरेश जैन शामली आदि उपस्थित रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*