शहीद किसानों की आत्मा की शांति के लिए किया पाठ

शहीद किसानों की आत्मा की शांति के लिए किया गया पाठ

संजीव कुमार
श्री मुक्तरसर साहिब (पंजाब)। कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे किसानों को दूर-दराज के गांवों से मदद मिल रही है। हरियाणा, पंजाब, राजस्थान के गांवों से बॉर्डर पर पहुंचने वाले किसानों के लिए जगह-जगह कैंप लगाए गए हैं। रास्ते में जहां भी किसान ठहरते हैं, वहां के स्थानीय लोग, किसान इनकी मदद करने में जुट जाते हैं। गांवों के किसानों का कहना है कि 26 जनवरी की ट्रैक्टर रैली के लिए हम में से कई लोग भी दिल्ली पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं मंडी गिदडबाहा के वार्ड नंबर 8 और वार्ड नंबर 12 के वसनीक दशमेस नगर में रेलवे स्टेशन के पास नौजवान सभा की तरफ से दिल्ली में शहीद हुए किसानों की आत्मा की शांति के लिए श्री सुखमणी साहिब का पाठ करवाया गया। इसके बाद पूरी-चने और हलवा का भण्डारा किया गया। इस मौके पर डा गुरदीप सिंह, गुरमान, काला, गगी मान, डाक्टर गोशा, भोला मान, मास्टर दर्शन मान, दीप सिंह मान, शीतल ग्रोवर एवम नौजवान सभा के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*