सुल्तानपुर प्रेस क्लब में वरिष्ठ पत्रकार शिवप्रकाश गुप्ता को दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रीय जनमोर्चा संवाददाता
सुल्तानपुर। चार दशक तक पत्रकारिता को धार देने वाले वरिष्ठ पत्रकार और ‘सुल्तानपुर किरन’ के संपादक शिव प्रकाश गुप्ता के निधन पर प्रेस क्लब में पत्रकारों ने एक शोक सभा आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कई पत्रकारों ने उनके कार्यकाल की अनेक यादें ताजा करते हुए उन्हें पत्रकारिता की पूरी कार्यशाला बताया। पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन (उत्तर प्रदेश) के अध्यक्ष व दिल्ली से प्रकाशित ‘राष्ट्रीय जनमोर्चा’ के संपादक जितेन्द्र बच्चन ने भी शिव प्रकाश गुप्ता के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
गुरुवार को प्रेस क्लब में आयोजित शोक सभा में पत्रकार ऐशोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अवधेश शुक्ला, उपजा के अध्यक्ष अनिल द्विवेदी और कई अन्य जिला पत्रकार संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। वरिष्ठ पत्रकार सत्यदेव तिवारी ने शिव प्रकाश गुप्ता के साथ ढाई दशक बिताए दिनों को याद करते हुए उन्हें एक निर्भीक, निडर और बुलंद आवाज वाला बताया। वरिष्ठ पत्रकार व एडवोकेट जीतेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा शिव प्रकाश जी अपने साथी पत्रकारों को बहुत प्रोत्साहित करते थे। उनके द्वारा निकाला गया अखबार लीडिंग न्यूज पेपर हुआ करता था।
श्रीवास्तव ने कहा कि आज उनके पास पत्रकारिता की जो पूंजी है, वह उन्हीं की देन है। वरिष्ठ पत्रकार अशोक मिश्रा ने कहा कि पत्रकारिता की सुचिता बनाए रखने के लिए नए लोगों को शिव प्रकाश गुप्ता की कार्यशैली से सीखना चाहिए। वरिष्ठ पत्रकार अवधेश शुक्ला ने भी उन्हें एक अच्छा इंसान बताते हुए कहा कि वह पत्रकार साथियों के सुख-दुख में हमेशा खड़े रहते थे। सम सभी को उनके गुणों से सीखने की जरूरत है।
इम्तियाज रिजवी ने शिव प्रकाश गुप्ता के दौर को पत्रकारिता का स्वर्णिम काल बताया। शोक सभा में मनोज शर्मा, अशोक, भगवान शर्मा, राजेश तिवारी, उमेश तिवारी, राजदेव शुक्ला, अंकित राय, सुधा सिंह, रामानंद मिश्रा, उमेश तिवारी आदि उपस्थित रहे। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और श्रद्धांजलि दी है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*